नीलिमा अजीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे और अपने बेटे ईशान खट्टर के बॉन्ड के बारे में बात की। नीलिमा ने कहा कि अनन्या उनकी फैमिली का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अनन्या, ईशान की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं और ईशान के दोस्तों के साथ भी अनन्या की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। साथ ही नीलिमा ने खुलासा किया कि अनन्या ने उनसे डांस भी सीखा है। अनन्या पांडे के साथ उनके बॉन्ड के बारे में पूछे जाने पर, नीलिमा ने बताया कि अनन्या ने उनसे डांस सीखा है। इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, "वे हमारे इनर सर्कल और फैमिली सर्कल का हिस्सा हैं। वो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अच्छी दोस्त हैं और जाहिर है कि वो ईशान की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा हैं। मैं कहूंगी कि वो दोनों शानदार दोस्त और अच्छे साथी हैं। वो उनके दोस्तों के साथ भी बहुत अच्छी तरह से फिट हो जाती हैं।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) नीलिमा अजीम ने बताया अनन्या पांडे को फैमिली का इनर सर्कल