विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी, जिन्होंने फिल्म में एक बहुत चैलेंजिंग रोल प्ले किया है, ने अपने रोल के बारे में बात की। पल्लवी ने कहा कि वो चाहती थीं कि वो इस कैरेक्टर को ऐसे प्ले करें कि देश का हर नागरिक उससे नफरत करेगा। पल्लवी कहती हैं, "जब हम लोग कश्मीरी पंडितों से इस ट्रॉमा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे, तब हम उसी समय समझ गए थे कि लोग विलेन के किरदार में किसे देख रहे हैं। मैंने उसी समय ये ठान लिया था कि मैं इस किरदार को ऐसे करूंगी कि देश का हर नागरिक उससे नफरत करेगा। कश्मीर कभी भी हमारे देश का अभिन्न हिस्सा नहीं रहा है और ये एक सच है। अगर इंडिया ब्रिटिशर्स से अपनी आजादी के लिए लड़ सकता है तो फिर कश्मीर क्यों नहीं?"