YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार  - सेंसेक्स 850 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,000 के पार

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार  - सेंसेक्स 850 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,000 के पार

मुंबई । अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद वैश्विक इक्विटी बाजारों में मजूबती के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 850 अंक की तेजी हुई। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा ताजा लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी घरेलू शेयर बाजारों को मदद मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 846.31 अंक  बढ़कर 57,662.96 पर और व्यापक निफ्टी 236.80 अंक बढ़कर 17,212.15 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे, जबकि सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,039.80 अंक बढ़कर 56,816.65 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 312.35 अंक उछलकर 16,975.35 पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और तोक्यो में तेजी थी, जबकि शंघाई लाल रंग में था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 311.99 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 

Related Posts