नई दिल्ली । होलिका दहन के दिन गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.85 फीसदी बढ़कर 51,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के दाम में 1.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके बाद चांदी का भाव उछलकर 68,394 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को सोने और चांदी के दामों में जोरदार उछाल आया है। सोने की कीमत 0.85 फीसदी उछलकर 51,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के दाम में 1.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव उछलकर 68,394 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। बीते माह चांदी ने 74 हजार रुपए प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छुआ था। देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।
इकॉनमी
सोना और चांदी की कीमतों में इजाफा