मुम्बई । पिछले काफी समय से फिट नहीं होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस जांच में पास हो गये हैं , वहीं युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नाकाम रहे हैं। अब पंड्या आईपीएल के 15 वें सत्र में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर सकेंगे। पंड्या बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हुई फिटनेस जांच के लिए किए जाने वाले यो-यो परीक्षण में सफल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल से पहले अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच कर रहा है जिसके तहत ही पंड्या को भी एनसीए में दो दिन तक जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
बीसीसीआई के अनुसार ‘फिटनेस परीक्षण उन खिलाड़ियों के लिए है, जिन्होंने चोट से वापसी की है। आईपीएल के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आंकलन है।’ वहीं युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फिटनेस उम्मीद के अनुसार नहीं रही। वह यो-यो परीक्षण में विफल रहे। यो-यो क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है जबकि पृथ्वी 15 का स्कोर ही निकाल पाए थे हालांकि इससे उन्हें आईपीएल में खेलने से नहीं रोका जा सकता। पृथ्वी अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं पर वह अपनी फिटनेस की जांच के लिए एनसीए में थे।
स्पोर्ट्स
पंड्या फिटनेस जांच में पास , पृथ्वी विफल रहे