नई दिल्ली । स्वदेशी रॉयल एनफील्ड कंपनी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 लॉन्च कर दी है।बाजार में इसकी टक्कर येजदी स्क्रैम्बलर और येजदी अडवेंचर से होगी। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को 411सीसी सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड एचओएचसी इंजन के साथ लॉन्च किया है जो हिमालयन में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 24.3पीएस की मैक्सिमम पावर और 32एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है।
इस बाइक को कंपनी ने 2.03 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस प्राइस टैग के साथ यह धांसू ऑफरोड बाइक येजदी स्क्रेंबलर और होंडा सीबी350आरएस से टकराएगी। इस बाइक में 19 इंच वील्ज का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस करके 200एमएम कर दिया गया है। यह बाइक अब पहले से ज्यादा रोड फोकस्ड दिखती है। बाइक में टॉल विंड स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है ।
ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300एमएम डिस्क फ्रंट में 240एमएम डिस्क रियर में दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में कंपनी ड्यूल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया है। यह बाइक ऑफरोड बाइक है।बाइक के फ्रंट में 41एमएम फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। सीट की हाइट हिमालयन की तुलना में कम है। वजन के मामले में यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन से कम है। इस बाइक का वजन 185 किग्रा है।
इकॉनमी
भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 लॉन्च -सीधी टक्कर येजदी स्क्रैम्बलर और येजदी अडवेंचर से