नई दिल्ली । दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी सैमसंग फिर से भारतीय बाजार में लैपटॉप लेकर आ रही है। कंपनी ने साल के अंत तक लैपटॉप बाजार में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक और कंप्यूटिंग कारोबार के प्रमुख संदीप पोसवाल के मुताबिक उनकी कंपनी आगामी अप्रैल में ही लैपटॉप पेश करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि बाजार में लैपटॉप की मांग को देखकर कंपनी फिर से इस कारोबार में कदम रख रही है।
पोसवाल ने कहा, वर्ष 2022 के अंत तक हमारी योजना परिचालन वाले इलाकों में दहाई अंक वाली बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की है। हम अपने ग्राहकों को सभी खंडों में लैपटॉप पेश करना चाहते हैं। हम मार्च में इस लेकर आ रहे हैं।सैमसंग पहले भी लैपटॉप बाजार में सक्रिय थी, लेकिन वर्ष 2014 में कंपनी ने भारत में लैपटॉप की बिक्री बंद कर दी थी। पोसवाल ने कहा कि नवीनतम आईडीसी आंकड़ों के मुताबिक, लैपटॉप बाजार महामारी काल में करीब 1.8 गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप की बढ़ती मांग को देखकर कंपनी फिर से इसमें कदम रख रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सैमसंग के फिर से भारतीय लैपटॉप बाजार में प्रवेश करने से इसके दाम घट सकते हैं।
इकॉनमी
भारतीय बाजार में फिर से लैपटॉप ले आ रही सैमसंग, 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का लक्ष्य