YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कांग्रेस ने जयराम रमेश अजय माकन समेत इन पांच नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने जयराम रमेश अजय माकन समेत इन पांच नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को रजनी पाटिल, जयराम रमेश, अजय माकन, जितेंद्र सिंह और अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इन नेताओं को हाल ही खत्म हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देने के लिए नियुक्त किया है। कांग्रेस पार्टी ने रजनी पाटिल को गोवा, जयराम रमेश मणिपुर, अजय माकन को पंजाब, जितेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश और अविनाश पांडे को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी है। ये नेता अपने-अपने राज्यों में चुनाव बाद की स्थितियों का आकलन करेंगे और वहां होने वाले संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देंगे। हाल ही में खत्म हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है। पंजाब में पार्टी ने सत्ता भी गंवा दी है। पांच राज्यों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नेतृत्व बदलाव की मांग भी उठने लगी है। पार्टी के अंदर असंतुष्ट खेमा लगातार बैठक के जरिए पार्टी हाई कमान के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहा है। बुधवार को एक बार फिर जी-23 सदस्यों ने गुलाम नबी आजाद के घर बैठक की। इस बैठक में शशि थरूर भी शामिल हुए हैं। थरूर के जी-23 ग्रुप में शामिल होने से हाई कमान की मुश्किल बढ़ सकती है।

Related Posts