लखनऊ । होली के चलते लखनऊ के 22 मस्जिदों में जुमे की नमाज देर से पढ़ी जाएगी। आम तौर पर (जुमा) को मस्जिद में जुमे की नमाज और खुतबा दोपहर 12:30 बजे पढ़ा जाता है लेकिन इस बार होली के चलते ज्यादातर मस्जिदों में नमाज 1:30 बजे के बाद पढ़ी जाएगी। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (आईसीआई) के सुझाव के बाद होली के दिन जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। लखनऊ के करीब 22 मस्जिदों ने जुमे की नमाज का समय बदलने का ऐलान किया है जिनमें कई नामी मस्जिद भी शामिल है। ऐशबाग ईदगाह स्थितजामा मस्जिद, अकबरी गेट स्थित एक मिनार मस्जिद, मस्जिद चौक स्थित मस्जिद शहमीना शाह ने जुमे के दिन नमाज का टाइम बदल दिया है। ज्यादातर मस्जिदों में जुमे की नमाज 1:30 बजे होगी। ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में नमाज दो बजे होगी। ऐसे ही मस्जिद शाहमीना शाह में जुमे की नमाज 1:00 बजे की जगह 1:30 बजे होगी। दरअसल होली को देखते हुए आईसीआई प्रमुख और ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना राशिद फिरंगी महली ने सभी मस्जिदों को एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि होली के दिन किसी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए जुमे की नमाज का टाइम बदल दिया जाना चाहिए। एडवाइजरी में ये भी कहा गया था कि होली के दिन मुसलमान किसी दूर की मस्जिद में नमाज पढ़ने की बजाय अपने घर के पास की मस्जिद में नमाज पढ़ें। दरअसल होली वाले दिन ही शब-ए-बारात भी है। इस दिन मुसलमान अपने पूर्वजों की कब्र के पास जाकर जियारत करते हैं। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मुसलमानों से अपील की है कि शब-ए-बारात के लिए घर से तभी निकलें जब होली खत्म हो जाए ताकि किसी तरह माहौल ना बिगड़े।
रीजनल नार्थ
होली के चलते लखनऊ की 22 मस्जिदों ने बदला जुमे की नमाज का समय