मॉस्को। रूस और यूक्रेन युद्ध मे 22 दिन बाद भी बर्बरता जारी है। सैन्य ठिकानों पर शुरू हुए हमले अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुके हैं। रूसी सेना ने बीती रात यूक्रेन के एक थिएटर पर गोले बरसाए जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। सिटी काउंसिल ने बताया कि मारियुपोल के इस थिएटर में कई बच्चों समेत सैकड़ों लोग छिपे हुए थे। अफसरों ने कहा कि मारियुपोल ड्रामा थिएटर हमले में मरने वालों की संख्या का पता लगाना संभव नहीं है क्योंकि रिहायशी इलाकों पर रूसी बमबारी अभी भी जारी है। इसी वजह से बचावकर्मी भी फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सोमवार को सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया कि थिएटर की बिल्डिंग के आगे और पीछे बड़ा-बड़ा और सफेद रंग से चिल्ड्रन लिखा हुआ है। माना जा रहा है कि इस इमारत में 1200 लोगों ने हवाई हमलों से बचने के लिए शरण ली थी। बुधवार को रूसी सेना ने चिल्ड्रन शब्द को नजरअंदाज करते हुए इस बिल्डिंग पर गोलाबारी की। जानबूझकर नागरिकों को निराशा बनाने के लिए रूसी सेना की कड़ी निंदा की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने संबोधन में पहली बार पुतिन को 'युद्ध अपराधी' कहा और यूक्रेन पर हमले को 'युद्ध अपराध' करार दिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी बमों से थिएटर का मध्य भाग ढह गया जिससे बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए हैं। मलबे ने इमारत के अंदर स्थित बॉम्ब शेल्टर की एंट्री को भी ब्लॉक कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमारे लोगों के साथ जो कर रहा है, उससे मेरा दिल टूट चुका है। मारियुपोल के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रूशचेंको ने कहा कि थिएटर 'संख्या और आकार' के लिहाज से शहर का सबसे बड़ा शेल्टर था। उन्होंने कहा कि वहां एक हजार से ज्यादा लोग छिपे हुए थे लेकिन शहर में लगातार हो रही गोलाबारी और बमबारी के कारण मलबे तक पहुंचने की संभावना कम है। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि 1,200 नागरिकों ने इमारत में शरण ली थी, जबकि ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि थिएटर में कम से कम 500 नागरिकों के रहने की जगह थी। पिछले हफ्ते, फुटेज में बड़ी संख्या में लोगों को थिएटर के अंदर शरण लिए हुए दिखाया गया था, जिसमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
वर्ल्ड
रूसी सेना ने बरसाए यूक्रेन के थिएटर पर बम, कई के मरने की आशंका -यूक्रेनी थिएटर के बाहर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा था- चिल्ड्रन -जानबूझकर नागरिकों को निराशा बनाने के लिए रूसी सेना की कड़ी निंदा