YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की बढ़ी डेट अब 11 अप्रैल तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की बढ़ी डेट अब 11 अप्रैल तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन


नई दिल्ली । केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए 11 अप्रैल तक पंजीकरण होगा, पहले यह तिथि 21 मार्च थी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बुधवार को उच्च न्यायालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र पांच से बढ़ाकर छह साल किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है। जस्टिस रेखा पल्ली ने केंद्र, दिल्ली सरकार और केवीएस को 10 दिन के भीतर समुचित हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इससे पहले सुनवाई शुरू होने पर याचिकाकर्ता बच्ची की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष ने न्यायालय को बताया कि दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र बढ़ाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित आर्मी पब्लिक स्कूल, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र केंद्रीय विद्यालय तिरुवनंतपुरम में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र पांच वर्ष ही रखी गई है। इसके बाद जस्टिस पल्ली ने कहा कि तथ्यों से पहली नजर में ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता राहत की हकदार है। मामले की अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
 

Related Posts