YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

चीन में रियलमी ने लॉन्च की जीटी 2 सीरीज   -भारत में भी जल्द हो सकती है लॉन्चिंग 

चीन में रियलमी ने लॉन्च की जीटी 2 सीरीज   -भारत में भी जल्द हो सकती है लॉन्चिंग 

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रियलमी ने चीन में जीटी 2 सीरीज लॉन्च की, जिसमें दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, रियलमी जीटी 2 और जीटी 2 प्रो शामिल हैं। अब इसकी लॉन्चिंग भारत में भी करने की तैयारी चल रही है।  कंपनी हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भारत में इसकी लॉन्चिंग को टीज किया है। हालांकि अभी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
 पिछले महीने एमडब्ल्यूसी 2022 में दोनों स्मार्टफोन की वैश्विक स्तर पर घोषणा भी की गई थी। इसके अलावा, रिपोर्ट्स का दावा है कि स्मार्टफोन मार्च में भारत में डेब्यू कर सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स ने पिछले साल चीन में आधिकारिक शुरुआत की थी। रिपोर्टों के अनुसार, स्मार्टफोन का भारतीय संस्करण चीनी संस्करण के समान हो सकता है। हालाँकि, रियलमी जीटी 2 की कीमत 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के लिए ईयूआर 549 (लगभग 46,300 रुपये) और 12जीबी + 256जीबीस्टोरेज मॉडल के लिए ईयूआर 599 (लगभग 50,500 रुपये) है। रियलमी जीटी 2 प्रो में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच क्यूएचडी + अमोलेड पैनल 120एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 12जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 512जीबी तक यूएफएस3.1 स्टोरेज है। यह  एंड्राएड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.1 कस्टम स्किन पर चलता है। जहां तक कैमरा फीचर्स की बात है, तो रियलमी जीटी 2प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-मैक्रो लेंस है।
 सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके ऊपर बाईं ओर पंच-होल कटआउट है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 65 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000एमएएच की बैटरी से लैस किया है।फोन को स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग प्लस और जीटी मोड 3.0 के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।रियलमी जीटी 2 में प्रो मॉडल जैसी ही विशेषताएं हैं, जैसे बैटरी, रियलमी यूआई 3.0 और रैम। स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस 120एचझेड ई4 अमोलेड डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है। 
 

Related Posts