YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

 जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

नई दिल्ली । जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वो 14वें सालाना भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया किशिदा प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं। सम्मेलन शनिवार 19 मार्च को होगा जिस दिन किशिदा भारत पहुंचेंगे। किशिदा अक्टूबर 2021 में ही प्रधानमंत्री बने थे और इस भूमिका में उनकी मोदी से यह पहली मुलाकात होगी। हालांकि, राजनीति में वो नया चेहरा नहीं हैं। वो एक राजनीतिक परिवार से आते हैं और वो खुद इसके पहले जापान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री रह चुके हैं। पिछला सम्मेलन 2018 में टोक्यो में हुआ था और उसके बाद अलग अलग कारणों से यह रद्द होता रहा। भारत-प्रशांत इलाके में साझेदारी 2019 में सम्मेलन असम के गुवाहाटी में मोदी और तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच होना था, लेकिन उस समय नए नागरिकता कानून के खिलाफ असम में चल रहे भारी प्रदर्शनों की वजह से सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था। 2020 और 2021 में सम्मेलन मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं हो पाया। 2021 जापान में नेतृत्व के बदलाव का साल भी था। माना जा रहा है कि इस बार सम्मेलन में दोनों नेता भारत-प्रशांत इलाके में अपनी साझेदारी और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। द्विपक्षीय रिश्तों के अलावा दोनों देश अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वॉड समूह के भी सदस्य हैं जो इस इलाके में चीन के बढ़ते कदमों को रोकने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस समय यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस को लेकर दोनों देशों ने अलग अलग रुख अपनाया हुआ है
 

Related Posts