YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी- सूबे के मुखिया के तौर पर सीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे शपथ -मंत्रिमंडल में केशव मौर्य सहित 20 मंत्रियों के नामों पर लगी मुहर 

यूपी- सूबे के मुखिया के तौर पर सीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे शपथ -मंत्रिमंडल में केशव मौर्य सहित 20 मंत्रियों के नामों पर लगी मुहर 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा ने जीत हासिल कर योगी आदित्यनाथ को दोबारा सूबे की सत्ता पर काबिज करने का कीर्तिमान रचा है। अब मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण का दिन और समय तय हो गया है। चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे। इस बार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी जुड़ेंगे। वहीं पहले की तरह डिप्टी सीएम भी होंगे। केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव हार गए, लेकिन योगी सरकार की नई कैबिनेट में उनका नाम तय माना जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चा है। दिनेश शर्मा  को डिप्टी सीएम की जगह संगठन में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उत्तर प्रदेश की नई सरकार और कैबिनेट में मोदी मंत्रिमंडल की भी झलक दिखेगी। इसमें युवा से लेकर अनुभवी और विभिन्न वर्गों को साधने वालों को शामिल किया जाएगा। योगी मंत्रिमंडल में पीएम मोदी की सलाह पर करीब 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। नए मंत्रिमंडल को लेकर योगी आदित्यनाथ की भी पार्टी शीर्ष नेतृत्व से चर्चा हो चुकी है, जिसमें महिलाओं और युवाओं को भी जगह मिलेगी।
पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर चुनाव लड़ा और लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से जीत हासिल की। केंद्र में पार्टी के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है, साथ ही उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में रही है। ऐसे में उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय है। इसी तरह यूपी पुलिस में रहे पूर्व आईपीएस असीम अरुण भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। पूर्व आईएएस एके शर्मा की गिनती पीएम नरेंद्र मोदी के करीबियों में होती है। इस समय वह बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। उनका नाम भी मंत्रिमंडल में होने की बात चल रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते यूपी की नई सरकार में अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इसमें अनिल राजभर, रामपाल वर्मा और कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह का नाम लगभग तय है। बीजेपी चुनाव में ओबीसी वर्ग के नेताओं के छोड़कर जाने से बने गैप को किसी भी हाल में भरने की तैयारी करेगी। योगी सरकार में महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जहां यह संख्या चार थी, अब उसे बढ़ाया जाएगा। ताकि लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों को अच्छा संदेश जाए। इस बार कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त कराने वालीं बेबी रानी मौर्य को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं प्रतिभा शुक्ला, कृष्णा पासवान और अंजुला महौर का नाम भी चर्चा में है। ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, राम पाल वर्मा, सूर्य प्रताप शाही, श्रीकांत शर्मा जैसे पुराने और अनुभवी नेता मंत्रिमंडल में पूर्व की तरह ही बने रहेंगे। चर्चा है कि प्रदेश और केंद्र में इनके काम को लेकर भी शीर्ष नेतृत्व संतुष्ट रहा है। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की सूची में शामिल किए जाने चर्चा गर्म है।
 

Related Posts