नई दिल्ली । पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह लगातार सामने आ रही है। जी-23 के नेताओं के विद्रोह के बाद आज इस समूह के एक प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। आजाद ने सोनिया गांधी के आवास '10 जनपथ' पहुंचकर उनसे मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने 'जी 23' समूह के पक्ष को उनके समक्ष रखा है। सोनिया से मीटिंग के बाद गुलाम नबी आजाद ने बताया कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहाकि यह मीटिंग अच्छी थी। उन्होंने कहाकि सभी कांग्रेसी नेता चाहते हैं कि सोनिया ही पार्टी अध्यक्ष बनी रहें। किसी ने यह नहीं कहा कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने कहाकि हमारी इस बार पर चर्चा हुई कि हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। बता दें कि सोनिया से मुलाकात से पहले आजाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ आजाद की मुलाकात से एक दिन पहले, गुरुवार को इस समूह के सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के साथ उनकी एक घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के दौरान हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी को मजबूत करने के संदर्भ में चर्चा हुई। राहुल गांधी ने हुड्डा को हरियाणा की राजनीतिक स्थिति पर बातचीत के लिए बुलाया था।
नेशन
सुलझ जाएगी कांग्रेस की रार सोनिया गांधी से मिले ‘जी 23 के गुलाम नबी आजाद