नई दिल्ली । विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद यूपी में अब विधानपरिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विधानपरिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 21 मार्च है। बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही भाजपा ने विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। सभी 36 सीटों के लिए तीन-तीन नामों के पैनल मांगे गए थे। पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। चुनाव प्रचार के लिए होली मिलन के सहारे हर वोटर तक पहुंचने की योजना है। प्रधानों-बीडीसी के गालों पर भगवा गुलाल लगाकर और होली की गुजिया खिलाकर वोट मांगे जाएंगे। सूबे की सत्ता में प्रचंड बहुमत मिलने से उत्साहित भगवा खेमा अब विधान परिषद में बहुमत पाने को प्रयासरत है। स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो रही है। प्रत्याशी चयन और चुनावी तैयारी को लेकर हुई बैठक में स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव जीता है, ऐसे ही विधान परिषद चुनाव भी जीतना है। वोटर लिस्ट पर फोकस करने के साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में होली मिलन समारोह आयोजित करने को कहा है।
रीजनल नार्थ
यूपी में विधानपरिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज