YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल से प्रभावित हो रहा क्रिकेट : लॉयड

आईपीएल से प्रभावित हो रहा क्रिकेट : लॉयड

लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेविड लॉयड ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण  पारंपरिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम में बाधा आ रही है। इसका कारण यह है कि कई शीर्ष क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेलते हुए टी20 लीग में खेल खेलेंगे। साल 1996 से 1999 के बीच इंग्लैंड के कोच रहे इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह सही नहीं है। आईपीएल में दो नई टीमों आने के बाद मैच भी बढ़ जाएंगे , इसका और भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। 
दक्षिण अफ्रीका की टीम कगिसो रबाडा, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसन के बिना ही बांग्लादेश के खिलापफ सीरीज खेलेगी क्योंकि रबाडा और उनके साथ खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी नीदरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में शीर्ष खिलाड़ियों के बिना ही उतरेगी क्योंकि उसके खिलाड़ी भी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे। लॉयड ने लिखा, इस मामले पर सभी को ध्यान देना चाहिय। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगी यही हाल  न्यूजीलैंड का भी रहेगा। इससे साफ है कि आईपीएल से पारंपरिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बाधित हो रहा है। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भी कहा था कि आईपीएम में नई टीमों के आने से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को नुकसान हो रहा है। 
 

Related Posts