मुंबई । दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि जिन अनुभवी खिलाड़ियों को इस बार फ्रैंचाइजी ने बनाये है, उन्हें अब टीम के युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना चाहिये। कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों कप्तान ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को टीम में बनाये रखा था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई इंडियन्स से खेलेगी। पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि जब वे अपने कमरे में हों तो एक-दूसरे को जानें। मैं उन सभी युवा खिलाड़ियों के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना खाने जा रहा हूं जिन्हें मैं नहीं जानता हूं।' साथ ही कहा, ‘जब आप कोच या सीनियर खिलाड़ी के रूप में युवा खिलाड़ियों के प्रति प्यार दिखाते हैं, तो आप जानते हैं कि वे इसे वापस करने जा रहे हैं।'
उन्होंने कहा, ‘जो खिलाड़ी पहले से दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे है, उनकी जिम्मेदारी है कि वे टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करे।' पोंटिंग ने कहा, ‘ऋषभ टीम के कप्तान है तो वह वैसे भी यह काम करेंगे पर पृथ्वी, अक्षर और नॉर्किया जैसे खिलाड़ियों को भी टीम के अंदर अपनी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होंगी।' पोटिंग ने कहा है कि टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं जो आने वाले मुकाबलों को लेकर तैयार हैं।
स्पोर्ट्स
युवा खिलाड़ियों की सहायता करें अनुभवी खिलाड़ी : पोंटिंग