केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने से पहले शुक्रवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14950 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 14360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में आज मेटल, मीडिया और पीएसयू बैंक दबाव बना रहे है। वहीं प्राइवेट बैंक, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरों में तेजी देखऩे को मिल रही है।निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.37 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के ही ऑटो इंडेक्स में 0.26 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.33 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.17 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.07 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी की बढ़त देखऩे को मिल रही है। प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 31550 के स्तर पर नजर आ रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक की बढ़त के साथ 40000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 32.10 अंक की मजबूती के साथ 12000 के बहुत करीब नजर आ रहा है।
इकॉनमी
बजट से पहले तेजी के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 40000 के पार और निफ्टी 11,900 पर