YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 पीएम मोदी वाराणसी में बाहरी नहीं, तो मुझे आसनसोल में क्यों कहा जा रहा बाहरी : शत्रुघ्न

 पीएम मोदी वाराणसी में बाहरी नहीं, तो मुझे आसनसोल में क्यों कहा जा रहा बाहरी : शत्रुघ्न

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को बाहरी बताने के लिए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसा क्यों नहीं कहती, जो गुजरातदी हैं और वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं।
सिन्हा ने पश्चिम वर्धमान जिले के अंडल हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि आसनसोल की जनता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी के नाम पर वोट डालेगी, जो बंगाल के विकास के लिए हमेशा खड़ी रही हैं। सिन्हा ने कहा, यदि प्रधानमंत्री जैसी राष्ट्रीय हस्ती का कहीं और से चुनाव लड़ना स्वीकार्य है तो यह बात मेरे ऊपर भी लागू होनी चाहिए। सुकांत मजूमदार और अग्निमित्र पॉल जैसे बंगाल भाजपा नेताओं ने हाल ही में सिन्हा को राज्य में बाहरी व्यक्ति के रूप में पेश किया है। आसनसोल लोकसभा सीट और बॉलीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 16 अप्रैल को होगी।
 

Related Posts