नई दिल्ली । पांच विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान के बीच पुडुचेरी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी का बयान आय़ा है। उन्होंने रविवार को कहा कि हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जो हार मिली है, उसके लिए पार्टी के सभी लोग जिम्मेदार हैं। वर्चुअल प्रेम मीट में नारायणसामी ने कहा कि, "यह कहना सही नहीं है कि पांच राज्यों में पार्टी का खराब प्रदर्शन पार्टी नेतृत्व के कारण हुआ है। हर कोई किसी न किसी तरह से कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार हैं। नारायणसामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि "पांच राज्यों में कांग्रेस की हार से पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होना चाहिए। विफलताएं सफलता की सीढ़ियां हैं और इसलिए कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनावों में विजयी होने की रणनीति विकसित करनी चाहिए, हालांकि 5 राज्यों के चुनावों के परिणाम निराश करने वाले थे। श्री नारायणसामी ने यह भी कहा कि, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी यह सुनिश्चित करें कि वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए एक पूर्ण बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया जाए, क्योंकि अगले वित्त वर्ष के लिए केवल अंतरिम बजट (लेखानुदान) की संभावना है। उन्होंने कहा, "जब रंगासामी एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें बीजेपी भी शामिल है, तो वह केंद्र में एनडीए सरकार से पर्याप्त धन प्राप्त कर सकते हैं। श्री नारायणसामी रोजगार के मुद्दे पर भी बोले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का उचित चयन हो। इसमें कहीं से कोई गड़बड़ी न हो।
नेशन
कांग्रेस की हार शीर्ष नेतृत्व ही नहीं पार्टी का हर नेता इसके लिए जिम्मेदार: वी. नारायणसामी