मुंबई । सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के लिए रिलायंस का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। कंपनी को कर्ज देने वालों ने दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत कर्ज में डूबी कपड़ा फर्म का अधिग्रहण करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज की संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की लेनदारों की समिति (सीओसी) ने सर्वसम्मति से रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसीआरई के पक्ष में मतदान किया।इसकी जानकारी कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की योजना के अनुसार यह प्रस्तावित है, कि कंपनी की मौजूदा शेयर पूंजी को शून्य कर दिया जाएगा। इसके साथ कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों यानि बीएसई और एनएसई से हटा दिया जाएगा। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को वेलस्पन ग्रुप की फर्म इजीगो टेक्सटाइल्स, जीएचसीएल और हिम्मतसिंग्का वेंचर्स के साथ-साथ श्रीकांत हिम्मतसिंगका और दिनेश कुमार हिम्मतसिंगका से भी बोलियां मिली हैं और उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान विचार के लिए सीओसी के सामने रखा गया था। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ दिवाला कार्रवाई पिछले साल अप्रैल में शुरू की गई थी। कंपनी के खिलाफ लगभग 7,500 करोड़ रुपये के दावे स्वीकार किए गए हैं। इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत नियम के अनुसार, अंतिम मंजूरी के लिए एनसीटीएल के पास जाने से पहले सीओसी को कम से कम 66 प्रतिशत बहुमत के साथ बोली को मंजूरी देनी होती है। सिंटेक्स ने कहा कि अंतरिम समाधान पेशेवर एनसीएलटी द्वारा उक्त योजना की मंजूरी के लिए आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया में है और इसकी सूचना सदस्यों को जरूरत के मुताबिक दी जाएगी।
इकॉनमी
रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी बड़ी खबर, दिवालिया कंपनी को खरीदने का प्रपोजल मंजूर