नई दिल्ली । राज्यसभा में सोमवार को सदस्यों ने मार्च महीने से ही गर्मी का प्रकोप शुरू होने, कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने और ऑनलाइन खेलों के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई और सरकार से इन विषयों को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास महात्मे ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा कुछ राज्यों में लू को लेकर जारी की गई चेतावनी का उल्लेख करते हुए कहा मार्च के महीने में ही लोग प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे गरीब और किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा सिर्फ चेतावनी जारी करना ही काफी नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह राज्यों को एक दिशा-निर्देश जारी करे कि उन्हें बचाव के क्या-क्या उपाय करने चाहिए। सरकार को सभी राज्यों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी करनी चाहिए। सभापमि एम वेंकैया नायडू ने भी मौसम में अचानक से आए इस बदलाव पर चिंता जताई और कहा कि यह एक गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा मार्च में इतनी गर्मी है तो आगे क्या होगा? उन्होंने राज्यसभा में भाजपा के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी से कहा कि सरकार को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण ने भी मौसम के इस रुख पर चिंता जताई। शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक लेने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने पर चिंता जताई और कहा कि सरकार ने इस बारे में अभी तक कोई नीति निर्धारित नहीं की है।
उन्होंने कहा इसके अभाव में विदेश जाने भारतीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में भारत में बूस्टर खुराक को लेकर एक नीति होनी चाहिए।
चतुर्वेदी ने कहा कि देश में हमने वह दौर भी देखा है, जब टीकों की कमी थी और लोग समय पर टीका नहीं लगा पा रहे थे। उन्होंने कहा अब तक टीके भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं लेकिन इसके बावजूद 60 वर्ष से नीचे के लोगों को एहतियाती खुराम देने के लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री को एक स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए, ताकि 60 वर्ष के कम उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक लग सके।
द्रविड़ मुनेत्र कणगम (द्रमुक) के तिरुची शिवा ने विशेष उल्लेख के माध्यम से बच्चों व युवाओं में ऑनलाइन गेम्स के बढ़ते प्रचलन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बच्चों व युवाओं में तेजी से यह लत बढ़ रही है और इस खेल में पैसे गंवाने के बाद आत्महत्या करने के मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑनलाइन गेम्स पर देशभर में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
भाजपा के अशोक वाजपेयी ने लखनऊ स्थित स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए सरकार से आग्रह किया कि वह इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित कर सकती है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त जमीन और अन्य बहुत सारे उपकरण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वैसे भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में सरकार पीपीपी मोड पर इसका विकास कर सकती है। समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिमालय के दोहन और बाजारीकरण से इसका पूरा स्वरूप बदल रहा है और इसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
जनता दल (यू) के रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर में हवाई अड्डा बनाने की मांग की। भाजपा के कैलाश सोनी ने कहा कि देश में आपातकाल के बाद 21 मार्च 1977 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ था, लिहाजा इस दिन को लोकतंत्र विजय दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की जानी चाहिए। भाजपा के ही सुशील मोदी ने जीएसटी की तर्ज पर देश भर में बिजली दरों को एक करने के लिए एक देश, एक बिजली दर की नीति बनाने की मांग की। शून्य काल और विशेष उल्लेख के तहत सदस्यों द्वारा लोक महत्व के सभी सूचिबद्ध मुद्दे उठाए जाने के मद्देनजर सभापति नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजकर 47 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
नेशन
राज्यसभा मे उठा मार्च माह से गर्मी का प्रकोप शुरू होने का मुद्दा