YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पंजाब में हार का जिम्मेदार कौन गुलाम नबी आजाद के सवाल का सोनिया गांधी ने दिया ये जवाब

पंजाब में हार का जिम्मेदार कौन गुलाम नबी आजाद के सवाल का सोनिया गांधी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली । लगातार हार से चुनावी जमीन खोती जा रही कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है। पार्टी के पुराने नेता कांग्रेस नेतृत्व से सवाल पूछने लगे हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों सीडब्ल्यूसी की बैठक में देखने को मिला जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने एक के बाद एक कई सवाल दागे। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 60 शीर्ष नेताओं के बीच आजाद ने पंजाब हार पर सवाल उठाए। आजाद का निशाना राहुल और प्रियंका गांधी की तरफ था जिन्होंने चुनाव के दौरान अहम फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार सवाल खड़े कर रही जी-23 नेताओं के सामने आजाद ने कांग्रेस नेतृत्व के आगे एक के बाद एक कई सवाल दागे। आजाद ने पूछा- पंजाब चुनाव से तीन महीने पहले अमरिंदर सिंह को हटाकर चन्नी को सीएम बनाने का फैसला किसने लिया? कांग्रेस पार्टी पर लगातार कमेंट्री करने वाले सिद्धू को स्टेट प्रेसिंडेंट किसने बनाया? मौके की नजाकत को देखते हुए सोनिया गांधी ने आजाद को रोकते हुए हार की जिम्मेदारी खुद पर ले ली। सोनिया गांधी ने कहा कि वो हार की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं क्योंकि उन्होंने ही पंजाब को लेकर सारे फैसले किए। सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद को रोकते हुए कहा कि और सवाल पूछने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी का नाम लेने की जरूरत है, वो हार की पूरी तरह जिम्मेदारी लेती हैं। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक हार की जिम्मेदारी लेने के बाद आजाद ने सोनिया गांधी को धन्यवाद कहा। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी सार्वजनिक मंच पर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष नहीं है, फिर भी सारे बड़े फैसले वही लेते हैं।
 

Related Posts