नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में तेजी आई है। एमसीएक्स पर अप्रैल की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार सुबह 0.29 फीसदी करीब 151 रुपये की बढ़त के साथ ही 51,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसके अलावा जून की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.39 फीसदी तकरीबन 202 रुपये की तेजी के साथ ही 52,152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आया। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी शुरुआती कारोबार में सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें बढ़ीं हैं। दूसरी ओर, चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त आई है। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम में भी आज उछाल आया है।
सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त रही। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 5 मई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 0.70 फीसद या 478 रुपये की तेजी के साथ 68,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखाई दी। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी के वायदा व हाजिर दोनों भाव बढ़त के साथ कारोबाबर करते दिखाई दिए। इसके अलावा क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमतें भी बढ़ी हैं।
इकॉनमी
सोने , चांदी की कीमतें बढ़ीं