YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप-इमरान मुलाकात से पहले हाफिज सईद की गिरफ्तारी संभव -सईद समेत जेयूडी के 13 नेताओं के खिलाफ 23 प्राथमिकियां दर्ज

 ट्रंप-इमरान मुलाकात से पहले हाफिज सईद की गिरफ्तारी संभव  -सईद समेत जेयूडी के 13 नेताओं के खिलाफ 23 प्राथमिकियां दर्ज

मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) चीफ हाफिज सईद और उसके 12 करीबी सहयोगियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। आतंकी हाफिज सईद पर कार्रवाई उस समय की जाएगी जब 22 जुलाई को पाक पीएम इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार सार्वजनिक तौर पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना कर चुके हैं। अमेरिका ने इसके बाद पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर भी रोक लगा दी थी। साथ ही एफएटीएफ ने भी पाकिस्तान को संदिग्ध सूची में डाल दिया था। ऐसे में हाफिज सईद पर इस कार्रवाई को अमेरिका से रिश्ते सुधारने के पाकिस्तान के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, आतंकवाद को धन मुहैया करने और धन शोधन के कई अपराधों को लेकर हाफिज और उसके सहयोगियों के खिलाफ पाकिस्तानी अधिकारियों ने कई मामले दर्ज किए थे। पंजाब (पाकिस्तान) पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने बुधवार को हाफिज सईद समेत जेयूडी के 13 नेताओं के खिलाफ 23 प्राथमिकियां दर्ज की।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने कहा सीटीडी ने जमात उद दावा के नेताओं और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चूंकि एफआईआर दर्ज हो गई है, इसलिए संदिग्धों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
सूत्रों का कहना है कि सईद को इस हफ्ते गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है, क्योंकि इमरान खान सरकार आतंकवाद को धन मुहैया किए जाने के विषय पर वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने की इच्छुक दिख रही है। पाकिस्तान इस सिलसिले में अपनी कार्ययोजना को पूरा करने में एफएटीएफ की पिछले साल जून की समयसीमा को पूरा करने में नाकाम रहा था। इसके बाद एफएटीएफ ने इस्लामाबाद को अक्टूबर की समय सीमा दी और इसे पूरा नहीं करने पर कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार 22 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। इमरान की कोशिश अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारना है। अमेरिका के राष्ट्रपति कई मौकों पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना कर चुके हैं। 

Related Posts