लिस्बन । पुर्तगाल के अनुभवी फुटबॉलर पेपे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आने के कारण वे तुर्की के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेल पाएंगे। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने कहा कि पेपे पृथकवास में चले गए हैं और पोर्टो में गुरुवार को होने वाले प्लेऑफ मैच के लिए इस डिफेंडर के स्थान पर टियागो जोलो को टीम में रखा गया है, जो फ्रांसीसी क्लब लिली की तरफ से खेलते हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यदि पुर्तगाल की टीम तुर्की पर जीत दर्ज कर लेती तो 39 वर्षीय पेपे अगले सप्ताह दूसरा क्वालीफायर खेल पाएंगे या नहीं। मिडफील्डर रॉबेन नेव्स भी चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
स्पोर्ट्स
कोरोना पाजिटिव होने के कारण विश्वकप क्वालीफायर से बाहर हुए पेपे