YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

महिला विश्व कप :  भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 230 रनों का लक्ष्य दिया 

महिला विश्व कप :  भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 230 रनों का लक्ष्य दिया 

हैमिल्टन । आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने सात विकेट पर 229 रन बनाये। पारी की शुरुआत करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसके बाद तीन विकेट गिरने से रन गति पर अंकुश लग गया। दोनों सलामी बल्लेबाज और फिर कप्तान मिताली राज भी भी बिना कोई रन बनाये पेवेलियन लौट गयीं। अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर भी 14 रनों पर ही रन आउट हो गयीं और बड़ा स्कोर नहीं बना पायीं। इसके बाद पूजा वस्त्राकार 30 , स्नेह राणा 27 और ऋचा घोष 26 ने रन बनाये भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। इस प्रकार इस बल्लेबाज ने विश्वकप में अपना दूसरा दूसरा अर्धशतक लगाया। स्मृति मंधाना ने 30 जबकि शैफाली वर्मा ने 42 रन बनाये। हभारतीय पारी के 43वें ओवर में यास्तिका ने पचासा पूरा किया। वहीं कप्तान मिताली राज अपना खाता भी नहीं खोल पायीं। बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने तीन जबकि नाहिदा अख्तर ने दो।  वहीं जहांआरा आलम ने एक विकेट लिया। 
 

Related Posts