YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट टॉलीवूड

महेश बाबू की बेटी सितारा ने सरकारू वारी पट्टा से किया ऐक्टिंग डेब्यू -सितारा की पहली झलक देख फैंस बोले-ये तो स्टार है, धमाल मचाएगी

महेश बाबू की बेटी सितारा ने सरकारू वारी पट्टा से किया ऐक्टिंग डेब्यू -सितारा की पहली झलक देख फैंस बोले-ये तो स्टार है, धमाल मचाएगी

मुंबई। एक तरफ जहां बॉलिवुड में स्टार किड्स की नई पौध धमाल मचा रही है, वहीं साउथ में भी एक स्टार किड की एंट्री ने तहलका मचा दिया है। यह हैं महेश बाबू और ऐक्ट्रेस नमृता शिरोडकर की 10 साल की बेटी सितारा। सितारा ने डैडी महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पट्टा  से डेब्यू किया है। वह इस फिल्म के गाने पेन्नी में नजर आएंगी। यह न सिर्फ सितारा का बिग स्क्रीन पर डेब्यू है, बल्कि ऐसा पहली बार है जब बाप-बेटी किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। महेश बाबू तो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्हें यह देखकर गर्व हो रहा है कि नन्ही सी बिटिया स्क्रीन पर कमाल दिखा रही है। महेश बाबू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पेन्नी का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सितारा डांस करती नजर आ रही हैं। प्रोमो में सितारा और महेश बाबू हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
  इस वीडियो को सितारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पापा महेश बाबू के लिए उन्होंने लिखा है, 'नन्ना उम्मीद करती हूं कि मैं आपको प्राउड फील करवा पाऊं।' देखते ही देखते यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस सितारा को 'स्टार' कह रहे हैं। वहीं नमृता शिरोडकर भी अपनी एंजल को स्क्रीन पर देख फूली नहीं समाईं। उन्होंने कॉमेंट किया, 'मेरी लिटिल रॉक स्टार।' महेश बाबू और नमृता शिरोडकर की बेटी सितारा का जन्म 20 जुलाई 2012 को हुआ था। नमृता शिरोडकर की महेश बाबू से 2000 में मुलाकात हुई थी। दोनों को फिल्म वामसी के सेट पर प्यार हुआ और फिर उन्होंने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली। महेश बाबू और नमृता का एक बेटा भी है, जिसका नाम गौतम कृष्णा है। महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पट्टा तेलुगुए ऐक्शन-कॉमिडी फिल्म है, जिसे परशुराम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। इसमें महेश बाबू के ऑपोजिट कीर्ति सुरेश हैं।
 

Related Posts