YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 अब आप ने किया गुजरात का रुख केजरीवाल और मान अहमदाबाद में करेंगे रोड शो

 अब आप ने किया गुजरात का रुख केजरीवाल और मान अहमदाबाद में करेंगे रोड शो


अहमदाबाद । आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदर्शन को गुजरात में दोहराने की कोशिश में है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात दौरे का फैसला किया है। दोनों नेता 2 अप्रैल को अहमदाबाद में रोड शो कर सकते हैं। खास बात है कि बीते साल हुए निकाय चुनाव में आप ने शानदार प्रदर्शन किया था और सूरत नगर निगम में विपक्ष के तौर पर उभरी थी। दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। गुजरात से आप के वरिष्ठ नेता इसुदान गढ़वी बताते हैं, 'अरविंद जी अब पूरा ध्यान गुजरात पर लगाएंगे और आने वाले दिनों में वे एक महीने में दो से तीन बार राज्य का दौरा  कर सकते हैं।' आप राज्य में तेजी से अपना विस्तार करने में जुटी हुई है। गढ़वी के अनुसार, पार्टी ने पहले ही 52 हजार में से 32 हजार बूथ पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस का नुकसान, आप का फायदा गुजरात में आप के ग्राफ के इजाफे को कांग्रेस के नुकसान से जोड़कर देखा जा रहा है। आप के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कांग्रेस ने साल 2017 में मौका गंवा दिया। वे बताते हैं कि उस दौरान कांग्रेस पाटीदार आंदोलन की लहर पर सवार थी और 25 सालों में पहली बार बड़ा आंकड़ा छुआ था। साथ ही 182 सीटों वाले गुजरात में भाजपा की सीटों को भी प्रभावित किया था।आप के एक नेता ने बताया, 'लेकिन नतीजे आंदोलन का परिणाम थे और भाजपा की हार को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने खुद कुछ भी नहीं किया।' इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने की ओर भी इशारा किया। इधर, 10 और कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जारी हैं। राजस्थान के निर्दलीय विधायक ने इस संबंध में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को सचेत किया है। गांव स्तर पर कमेटियां स्थापित की हैं  और आखिरकार 138 विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिन्हें पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है।' खबर है कि पंजाब में जीत के बाद ही पार्टी के पोस्टर अहमदाबाद में भी नजर आने लगे थे। जानकारों का मानना है कि पार्टी के नेता जल्दी ही अहमदाबाद पहुंचेंगे और प्रचार प्रक्रिया को तेज करेंगे।
 

Related Posts