YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अमेजन की अंतरिम याचिका पर ‘‘जल्द से जल्द’ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

अमेजन की अंतरिम याचिका पर ‘‘जल्द से जल्द’ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की अंतरिम याचिका पर ‘‘जल्द से जल्द’ सुनवाई करेगा। याचिका में फ्यूचर रिटेल (एफआरएल) के रिलायंस रिटेल के साथ विलय सौदे को लेकर मध्यस्थता कार्यवाही शुरू करने की अनुमति देने और एफआरएल की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने अमेजन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम से कहा कि पीठ में शामिल एक न्यायाधीश न्यायमूर्ति हिमा कोहली अनुपस्थित हैं, इसकारण सुनवाई निर्धारित तारीख पर नहीं हो सकती। पीठ ने पहले अमेजन की याचिका पर सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना भी पीठ का हिस्सा हैं। पीठ अमेजन-फ्यूचर विवाद से जुड़े मामलों पर सुनवाई कर रही है।
सीजेआई ने कहा, पीठ का गठन करने में हमें कुछ दिक्कतें आई। मेरी बहन (न्यायमूर्ति हिमा कोहली) को कुछ परेशानियां हैं। इसकारण है...कम से कम एक साझेदार (न्यायाधीश) मौजूद होना चाहिए।’’इसके बाद सुब्रमण्यम ने पीठ से मामले पर एक अप्रैल को सुनवाई करने का अनुरोध किया। इस पर सीजेआई ने कहा, मुझे लगता है कि तब तक वह (न्यायमूर्ति कोहली) शायद आ जाएं। उन्हें कुछ दिक्कतें थीं। मैं जल्द से जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करूंगा जो पीठ की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वरना, मामले की सुनवाई के लिए एक अलग पीठ का गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल के साथ एफआरएल के विलय संबंधी 24,500 करोड़ रुपये के सौदे का अमेजन यह कहते हुए विरोध करता रहा है कि यह फ्यूचर समूह के साथ हुए निवेश समझौते का उल्लंघन करता है।
 

Related Posts