YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जया बच्चन का मोदी सरकार पर हमला, इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जि‍ताकर लाया

जया बच्चन का मोदी सरकार पर हमला, इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जि‍ताकर लाया

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और किरोसिन तेल के दामों में बढ़ोत्‍तरी को लेकर विपक्ष का जमकर हंगामा किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा सदस्‍य और अभिनेत्री जया बच्‍चन ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। जया ने बीजेपी पर वार कर कहा कि इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जि‍ताकर लाया, जनता नहीं लाई होगी। जया बच्‍चन ने कहा कि ये सरकार इसी तरह करती है। यूपी प्रचार के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बार-बार यही कहा था कि आप लोग सतर्क हो जाएं। दाम चुनाव के बाद बढ़ने वाले हैं। 
बता दें कि इससे पहले भी जया बच्‍चन भाजपा सरकार पर तीखे हमले करती रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि योगी और मोदी अपनी कुटिया में जाएं। राजनीति से उनका क्या मतलब। जया ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा था कि 15 साल से मैं महिलाओं की सुरक्षा में लगी हूं। महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार जो दावा करती है, वह खोखला है। जब से बीजेपी सरकार बनी है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। भाजपा सिर्फ शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का ही काम कर रही है। 
 

Related Posts