YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हरभजन को छोड़कर बाकी सब दिल्ली के रिमोट कंट्रोल की बैटरियां सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज

हरभजन को छोड़कर बाकी सब दिल्ली के रिमोट कंट्रोल की बैटरियां सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता नवजोत सिहं सिद्धू ने पंजाब से राज्यसभा के पांच उम्मीदवारों के चयन को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट करके क्रिकेटर हरभजन सिंह को छोड़कर आप के सेलेक्शन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "दिल्ली रिमोट कंट्रोल के लिए ये नई बैटरियां हैं, जो टिमटिमा रही हैं। हरभजन एक अपवाद हैं, बाकी सब बैटरी है। यह पंजाब के साथ विश्वासघात है! आप  ने जिन 5 नामों का ऐलान किया है, उनमें दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब ईकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है। इस सूची में चौथा और पांचवा नाम अहम हैं क्योंकि इनका आम आदमी पार्टी से कोई राजनीतिक नाता नहीं रहा है। ये नाम हैं, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा। अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। इसके अलावा संजीव अरोड़ा बड़े उद्योगपति हैं। डॉ. संदीप पाठक लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और अरविंद केजरीवाल के बैकरूम को संभालते रहे हैं। हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिनर रह चुके हैं। जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवेन पंजाब के कप्तान भी रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि वह खेलों और खेल से जुड़ी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। 9 अप्रैल को समाप्त होने वाले राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल के कारण पंजाब में पांच सीटें खाली हो रही हैं। ये सांसद प्रताप सिंह बाजवा और एसएस डुलो (दोनों कांग्रेस से), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिअद) और एसएस ढींडसा हैं (शिअद-संयुक्त)। पंजाब में आरएस की सात सीटें हैं। बलविंदर सिंह भुंदर (शिअद), अंबिका सोनी (कांग्रेस) का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होगा। इन दोनों सीटों पर इस साल के अंत में मतदान होगा।
 

Related Posts