लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रखे जाने के कारण खासे नाराज हैं और इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चयन नीति पर भी सवाल उठाये हैं। एंडरसन के अनुसार उन्हें चयन का पैमाना समझ नहीं आया है। एंडरसन ने169 टेस्ट में 640 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की चयन नीति 'पूरी तरह से मेरे नियंत्रण से बाहर' थी। 'मैंने हफ्तों पहले निर्णय पर शांति बना ली थी। मैं काउंटी सत्र के लिए तैयार हूं और अब दिखा सकता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं। एंडरसन अब अगले महीने शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा अनुभव कर रहा हूं और मैं लंकाशायर के लिए खेलने के लिए तैयार हूं।' एंडरसन अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट नहीं है क्योंकि एशेज में मिली करारी हार के बाद मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड, क्रिकेट के निदेशक एशले जाइल्स और सहायक कोच ग्राहम थोर्प को बाहर कर दिया गया है। एंडरसन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कोचिंग की स्थिति क्या होगी। इस तरह के फैसले और मेरा करियर मेरी पहुंच से बाहर है।' 'मैं जो कर सकता हूं, वह है क्रिकेट खेलना और अपने कौशल और जिम में कड़ी मेहनत करने की कोशिश करना और अपने शरीर को तैयार करना।।'
स्पोर्ट्स
एंडरसन ने चयन समिति पर उठाये सवाल