नई दिल्ली । युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस बार आईपीएल में नई टीम गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आयेंगे। शुभमन ने कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने कुछ नए शॉट्स सीखे हैं जिन्हें वह टूर्नामेंट के दौरान खेलेंगे। शुभमन ने कहा है कि किसी टीम द्वारा बरकरार रखा जाना अहम बात है हालांकि मैंने तालमेल को लेकर ज्यादा नहीं सोचा हैं। अब मैं गुजरात टाइटंस टीम की ओर बेहतर प्रदर्शन को तैयार हूं। मुख्य कोच आशीष नेहरा और मेंटोर गैरी कर्स्टन के साथ काम में आनंद आया। मैंनें उनसे बात की है और मुझे भरोसा है कि एक टीम के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जहां तक आईपीएल की बात है मैंने करियर की शुरूआत में केकेआर के लिए छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। पहले साल 2018 में मैने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। उस सत्र में एक बार चौथे नंबर पर उतरा था। दूसरे सत्र में मैंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और तीसरे सत्र में पारी की शुरूआत की। मुझे शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी पसंद है पर टीम की जरूरत हुई के अनुसार मैं किसी भी क्रम पर भी खेलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने एनसीए पर बल्लेबाजी पर काम किया। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का मौका मिला और मैने कुछ नए शॉट सीखे। मैंने एनसीए के कोचों के साथ अपनी तकनीक पर काफी काम किया।
स्पोर्ट्स
शुभमन आईपीएल में टाइटंस की ओर से खेलने तैयार