मुंबई । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर टीम प्रबंधन से बातचीत जारी है। आईपीएल का 15 वां सत्र 26 मार्च से शुरु होगा। ऋषभ को पिछले सत्र में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कप्तान बनाया गया था। इसके बाद इस सत्र के लिए भी उन्हें बरकरार रखते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। इस विकेटकीपर बल्लेबाजी ने कहा कि टीम के हौंसले बुलंद हैं और सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। कप्तान ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि हम नेट सत्र के दौरान नए खिलाड़ियों की जरूरतों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। हम इस पर बात कर रहे हैं कि मैचों के दौरान सभी की भूमिका क्या रहेगी। किस तरह का टीम माहौल जाये जिससे टीम प्रेरित होती रहे। वहीं मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा कि पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है। जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो लगता है कि परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं। वह हर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाते हैं। हर कोई उनकी बातों को सुनकर प्रेरित होता है।
स्पोर्ट्स
कैपिटल्स आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार : ऋषभ