मुंबई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए इस क्रिकेटर को कप्तान बनाया है। विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम ने डु प्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। विराट साल2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से ही आरसीबी की ओर से खेलते रहे हैं। वहीं साल 2013 से ही वह टीम के पूर्णकालिक कप्तान थे पर पिछले साल आईपीएल के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली ने कहा, ‘‘नीलामी में फाफ को चुनना, हमारी योजना बहुत स्पष्ट थी। हमें ऐसे कप्तान की आवश्यकता थी जो बेहद सम्मानित हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह टेस्ट कप्तान रहा है और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटर है। आरसीबी में हम उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं। मेरा मानना है कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएगा।’’ कोहली ने कहा, ‘‘हम सभी के साथ उसके बहुत अच्छे रिश्ते हैं। मुझे विश्वास है कि ग्लेन मैक्सवेल , दिनेश कार्तिक और अन्य सभी साथी उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट का आनंद लेंगे।’’ विराट का कहना है कि उन्होंने इसलिए कप्तानी छोड़ी क्योंकि अब वह अन्य क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहते हैं।
स्पोर्ट्स
विराट ने डु प्लेसी को कप्तान बनाने का कारण बताया