YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पुलवामा हमला : पीएम मोदी और शाह समेत भाजपा नेताओं के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द - पीएम मोदी की इटारसी सभा रद्द

पुलवामा हमला : पीएम मोदी और शाह समेत भाजपा नेताओं के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द - पीएम मोदी की इटारसी सभा रद्द

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी नेताओं ने शुक्रवार को होने वाले अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हमले के बाद शुक्रवार को  दिल्ली में सीसीएस की बैठक हुई  है, प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। गौरतलब है कि मोदी और शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियां और अन्य राजनीतिक कार्यक्रम कर दिया हैं।

पीएम मोदी की इटारसी सभा भी रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्यप्रदेश के इटारसी में शुक्रवार होने वाली सभा भी इस तारतम्य में  रद्द कर दी गई है। मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इटारसी में पीएम मोदी की होने वाली चुनावी सभा को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को धार में होने वाली सभा पर भी अभी  संशय बना हुआ है। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी का दो दिवसीय चुनावी दौरा होना था। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 15 और 16 फरवरी को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करने वाले थे। आज प्रधानमंत्री मोदी की मध्यप्रदेश के इटारसी में चुनावी सभा थी। मध्यप्रदेश  में भाजपा के मिशन 2019 का आगाज करने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी आ रहे थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे सबसे पहले ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचने वाले थे। यहां से वे 12.05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन और फिर दोपहर 12.10 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से झांसी पहुंचने वाले थे। इटारसी के रेलवे ग्राउंड पर शाम 4 बजे पीएम मोदी की सभा थी। अगले दिन यानी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री की धार में सभा होने वाली है, जिस पर अभी संशय बना हुआ है।

Related Posts