YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बजट 2019-20 मुख्य बाते --------03

बजट 2019-20 मुख्य बाते --------03

- संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाए जाएंगे।
- एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाए जाएंगे। दलहन के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है। 
- हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है, इसके साथ ही डेयरी के कार्यों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
- स्‍टार्ट-अप के लिए डीडी चैनलों पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण, श्रम कानूनों में सुधार का प्रस्‍ताव।
- सरकार नई शिक्षा नीति लाएगी, राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन बनाने का प्रस्‍ताव।
- छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है। इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा। इसके साथ ही हमारी सरकार हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है।
- भारत को मोस्ट फेवरेट एफडीआई देश बनाने का सरकार का लक्ष्य है। मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने की योजना है। भारत को एफडीआई (फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट) का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाया जाए इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा तेजी से काम किया जाएगा।
- एक करोड़ लोगों ने स्‍वच्‍छता ऐप डाउनलोड किया, 95 फीसदी से ज्‍यादा शहर ओडीएफ घोषित।
- 5।6 लाख से ज्‍यादा गांव खुले में शौच मुक्‍त हुए, स्‍वच्‍छ भारत मिशन का विस्‍तार होगा।
- 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के हमारे मुख्य बिंदू हैं- पहला- बुनियादी ढांचे में भारी निवेश, दूसरा- डिजिटल अर्थव्यवस्था, तीसरा- रोज़गार निर्माण और लोगों की आशा, विश्वास और आकांक्षाएं।
- प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना का ऐलान, ग्रामीण भारत के लिए मत्स्य उद्योग बेहद अहम
- विमानन, मीडिया और बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश खोलने के प्रस्‍ताव पर विचार की जा रही है।
- गांव-गरीब और किसान हमारे हरेक काम का केंद्र बिंदु, रेलवे में पीपीपी मॉडल से विकास पर जोर, पीएसयू की जमीनों पर सस्‍ती हाउसिंग योजना।
- सरकार ने जनभागीदारी, न्यूनतम सरकार अधिकतम अभिशासन के साथ टीम इंडिया के तौर पर कार्य किया।
- हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है। हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं।
- विद्युत क्षेत्र के प्रशुल्‍क और संरचनात्‍मक सुधारों के लिए पैकेज की घोषण जल्‍द
- भारतमाला और सागरमाला परियोजनाओं, जलमार्ग विकास और उड़ान योजनाओं के लिए जरिए भौतिक संबद्धता को बढ़ावा दिया।
- पीएम ग्राम सड़क योजना से कनेक्टिविटी बढ़ी। मुद्रा ऋण के जरिए आम आदमी के जीवन स्‍तर में बदलाव हो रहा है। स्‍वदेशी से मेक इन इंडिया की तरफ हमने कदम बढ़ाया है। 

Related Posts