गुरुग्राम। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। आंदोलनकारियों ने खेड़कीदौला टोल को फ्री करवा दिया है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर कई जगह ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। भारी वाहनों को केएमपी से जाने की सलाह दी गई है। बसों के जरिये आंदोलन स्थल पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस आंदोल में हिस्सा लेंगे। वहीं आप सांसद सुशील गुप्ता भी आंदोलन में शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह और चौधरी धर्मबीर भी आंदोलन में शामिल होने आएंगे। वहीं भाजपा और कांग्रेस के मौजूदा और कई पूर्व विधायक भी आंदोलन में आएंगे।
टीएमसी के अशोक तंवर भी आंदोलन में शामिन होने के लिए आएंगे। पिछले कई दिनों से सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए ये आंदोलन चल रहा है। 50 हजार लोगों का आंदोलन में आने की सूचना है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और एमपी से अहीर जाति के लोगों की इस आंदोलन में आने की खबर है। अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। मोर्चा ने अलग-अलग तरीकों से भी मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का मन बना लिया है।
रीजनल नार्थ
अहीर रेजिमेंट की मांग पर प्रदर्शन, खेड़कीदौला टोल करवाया फ्री -मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कई जगह ट्रैफिक डाइवर्ट किया