मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कमेंट्री टीम में पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच पद रवि शास्त्री को भी शामिल किया गया है। रैना को इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था पर आईपीएल में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। ऐसे में उन्हें आयोजन समिति ने कमेंट्री टीम में जगह दी है। आईपीएल के कमेंट्री पैनल की बुधवार को घोषणा की गयी। आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में कमेंट्री की जाएगी। शास्त्री जहां पहले भी कमेंटेटर रहे हैं। वहीं रैना पहली बार कमेंट्री करेंगे। इनके अलावा पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह को भी कमेंटर बनाया गया है।
स्पोर्ट्स
आईपीएल की कमेंट्री टीम में रैना और शास्त्री शामिल