YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हरियाणा में बनेंगे 6 लाख टन क्षमता के अन्नागार

हरियाणा में बनेंगे 6 लाख टन क्षमता के अन्नागार

हरियाणा सरकार ने गुरुवार को प्रदेश में छह लाख टन क्षमता के अन्नागार बनाने की घोषणा की है। ये अन्नागार कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के वेयरहाउस इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत बनाए जाएंगे, ताकि खाद्यान्न के भंडारण की सुविधा बढ़ाई जा सके। 
एक बयान एक बयान में बताया गया है कि इसके लिए नाबार्ड को 200 करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में नाबार्ड के सहयोग से चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। 
खट्टर ने कहा प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कई फसलों की खरीद की है जिनमें गेहूं, चावल, बाजरा, सरसों और सूर्यमुखी प्रमुख हैं।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नाबार्ड के तहत जल संरक्षण और सिंचाई से संबद्ध परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धन प्रदान करने का निर्देश दिया। 

Related Posts