बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में अगर आपसे पूछा जाए कि बिग बी एक्टर नहीं होते तो क्या होते? तो इस सवाल का जवाब शायद ही कोई फैन दे पाएगा। लेकिन एक बार खुद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब दिया था और बताया था कि वह अगर एक्टर नहीं होते तो शायद कोई कैब ड्राइवर होते। बॉलीवुड के 'शहंशाह' ने इसके पीछे की वजह भी एक इंटरव्यू में बताई थी और आज हम आपको उसी थ्रोबैक इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह मुंबई आए थो तो उन्हें एड फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इनमें काम करने से इनकार कर दिया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऐसा करना उन्हें बहुत अजीब लग रहा था। अमिताभ ने बताया कि एक एड के लिए तो उन्हें 10 हजार रुपये ऑफर किए गए थे। ये उस वक्त की बात है जब 50 रुपये भी बहुत बड़ी चीज होते थे। हालांकि उन्हें लगा कि एड करने से वह अपने रास्ते से भटक जाएंगे इसलिए उन्होंने लालच नहीं करने का फैसला किया। झुंड फेम एक्टर ने बताया कि वह एक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मुंबई आ गए थे और अगर एक्टर नहीं बने होते तो शायद वह कोई कैब ड्राइवर बन गए होते और सड़कों पर टैक्सी चला रहे होते।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) सड़कों पर टैक्सी चला रहे होते अमिताभ बच्चन