YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  -पति विराट कोहली की अलमारी से कपड़े चुराती हैं अनुष्का शर्मा

(रंग संसार)  -पति विराट कोहली की अलमारी से कपड़े चुराती हैं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और चार्मिंग कपल्स में गिने जाते हैं। फैंस इन्हें पावर कपल कहकर पुकारते हैं और जब भी ये जोड़ी साथ में किसी इवेंट में पहुंचती है तो सभी की नजरें विराट-अनुष्का पर ही होती हैं। विराट और अनुष्का इन दिनों अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा एन्जॉय कर रहे हैं। 11 जनवरी 2020 को अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था जिनका नाम दोनों ने वमिका रखा है। पिछले दिनों वमिका की तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। बात करें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तो दोनों की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री कमाल की है। अनुष्का शर्मा कई बार अपने पति विराट कोहली के कपड़े पहन लेती हैं और इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था। अनुष्का शर्मा ने अपने पति के कपड़े चुराने के बारे में वॉग मैगजीन के साथ बातचीत में कहा, 'मैं उसके वॉर्डरोब से बहुत सी चीजें ले लेती हूं।' अनुष्का शर्मा ने कहा, 'खास तौर पर मैं उसकी टीशर्ट्स और ऐसी चीजें लेती हूं। कभी-कभी मैं उसकी जैकेट ले लेती हूं। कभी-कभी मैं ऐसा सिर्फ इसलिए करती हूं क्योंकि उसे अच्छा लगता है जब मैं उसके कपड़े पहनती हूं।'

Related Posts