सिंगर-कंपोजर अंकित तिवारी के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। साल 2014 में उन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेप करने का आरोप लगा था जिसके बाद उन पर काफी वक्त तक केस चला और साल 2017 में अंकित को कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी। उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया, लेकिन अंकित का कहना है कि इसने उनके करियर को पूरी तरह तबाह कर डाला। एक हालिया इंटरव्यू में अंकित ने इस बारे में खुलकर बात की। साल 2010 में फिल्म 'दो दूनी चार' के जरिए ब्रेक मिलने से पहले तक अंकित एड फिल्मों के लिए जिंगल कंपोज किया करते थे। इसके बाद उन्होंने 'आशिकी 2', 'सिंघम रिटर्न्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों के लिए काम किया। इसके बाद वह विवादों में उलझ गए और उन्हें साल 2014 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अंकित ने बताया, 'लोगों ने मेरे साथ काम करना बंद कर दिया है, उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -रेप केस के बाद बदल गई अंकित तिवारी की जिंदगी