
एक्टर अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पांचवें दिन करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने 12 दिन में अब तक करीब 190 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, यह फिल्म अगले 1-2 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने इंडिया में दूसरे हफ्ते के पांचवें दिन यानी 12वें दिन (मंगलवार) 10.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के चौथे दिन (सोमवार) 12.40 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 26.20 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 24.80 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 19.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं इससे पहले फिल्म ने इंडिया में 7 दिन में यानी पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म ने 12 दिन में अब तक इंडिया में ही टोटल 190.10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।