मुंबई । कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 540 अंकों से अधिक गिर गया। तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 546.31 अंकों की गिरावट के साथ 57,138.51 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 154.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,091.15 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों को शुरुआती कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा। वहीं डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, आईटीसी, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर फायदे में रहे। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार अपनी दिशा गंवाता हुआ नजर आ रहा है। अब यह कच्चे तेल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के प्रवाह और फेडरल रिजर्व की बैठक से जुड़ी हर दिन की खबरों से प्रभावित होकर ऊपर-नीचे हो रहा है। पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को भी बाजार गिरावट पर रहे थे। सेंसेक्स 304.48 अंक गिरकर 57,684.82 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 69.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,245.65 अंक पर रहा था। एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, सोल और शंघाई दोपहर के कारोबार में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि हांगकांग का बाजार हल्की बढ़त पर रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रहे थे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजार में 481.33 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।
इकॉनमी
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार - सेंसेक्स 540 अंक फिसला, निफ्टी 17,000 पर