YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राजधानी को दहलाने की फिराक में हैं आतंकी तहरीक-ए-तालिबान की धमकी के बाद दिल्लीएनसीआर में अलर्ट

राजधानी को दहलाने की फिराक में हैं आतंकी तहरीक-ए-तालिबान की धमकी के बाद दिल्लीएनसीआर में अलर्ट

नई दिल्ली । देश की राजधानी में धमाके की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर को हाई अलर्ट कर दिया गया है। खास तौर से भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजारों की सुरक्षा को लेकर चौकसी बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात सरोजिनी मार्केट समेत कई प्रमुख बाजारों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। दरअसल, आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (इंडिया सेल) के नाम से एक अज्ञात ई-मेल यूपी पुलिस के साथ ही एक मीडिया हाउस को मिला है। इसमें देश की राजधानी में धमाके की धमकी दी गई है। यूपी पुलिस ने इस धमकी भरे ई-मेल के बारे में दिल्ली पुलिस समेत अन्य एजेंसियों को सूचना दे दी है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 
 

Related Posts