YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली में नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

नई दिल्ली । उत्तरी बाहरी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बवाना इलाके में नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्टरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सल्फास कीटनाशक, मशीनें और कई अन्य रसायन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक 22 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि बवाना इलाके में नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री चल रही है और उसका गोदाम भी वहीं बना हुआ है। सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने अपने कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों की टीम बनाई, जिसके बाद पुलिस ने बवाना के सेक्टर 3 स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। पुलिस को यहां भारी मात्रा में कीटनाशक मिला, जिन्हें जब्त करने के साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री को चलाने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स की पहचान संजय के तौर पर हुई है, जो कि हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके एक गोदाम में भी छापेमारी की, जहां से पुलिस ने सैपुरियस सल्फोस टैबलेट के 300 कार्टूनों पर छापेमारी की, जिसमें करीब 17 लाख टैबलेट बरामद हुए। पैसा बनाने की मशीन सहित 12 क्विंटल यूरिया टैल्कम पाउडर भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है।
 

Related Posts