इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। एक ओर उन्हें पीएम की कुर्सी बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने उन्हें झटका दिया है। पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन ने इमरान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। ये जुर्माना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करके खैबर पख्तूनख्वा इलाके की स्वात घाटी में रैली करने पर लगाया गया है। यहां पर 31 मार्च को स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं।
इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के प्रवक्ता हारून शिनवारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा 5 अन्य लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया है। खबरो के मुताबिक, इन लोगों में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, केंद्रीय संचार मंत्री मुराद सईद, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान के अलावा प्रांतीय मंत्री डॉ. अमजद अली और मोहीबुल्ला शामिल हैं। इन लोगों ने आयोग की चेतावनी के बावजूद 16 मार्च को स्वात घाटी में चुनावी रैली की थी। पीएम इमरान खान को तो आयोग ने रैली न करने का नोटिस तक जारी किया था, फिर भी उन्होंने उसे दरकिनार करके रैली को संबोधित किया। चुनाव आचार संहिता तोड़ने के आरोप में इमरान खान को ईसीपी से दो बार नोटिस जारी हो चुके हैं। हाल ही में 21 मार्च को खैबर पख्तूनख्वा इलाके के ही मलकंद इलाके में सभा करने को लेकर उन्हें नोटिस दिया गया था। इमरान की अगली सभा 25 मार्च को मनशेरा में होनी है। इसमें शामिल न होने के लिए भी उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है।
दरअसल ईसीपी की नई आचार संहिता के अनुसार, सार्वजनिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति उन जिलों का दौरा नहीं कर सकता जहां चुनाव हो रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण 31 मार्च को होना है। इसी को लेकर आयोग द्वारा पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन नोटिसों को सरकार ने अदालत में चुनौती दी है। प्रधानमंत्री और योजना एवं विकास मंत्री असद उमर की ओर से इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जा चुकी है। इसमें कहा गया है कि सरकार पिछले महीने अध्यादेश लाकर चुनाव वाले प्रांतों में रैलियां न करने के आदेश को पलट चुकी है, इसके बावजूद चुनाव आयोग नोटिस जारी कर रहा हैं। हालांकि उच्च न्यायालय ने ईसीपी को प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने से इनकार कर दिया था। इसी के बाद अब चुनाव आयोग ने इमरान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इमरान खान पर चुनाव आयोग की ये कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा चुका है। इस पर 28 मार्च को वोटिंग होने के आसार हैं। इमरान नंबर गेम में पिछड़ते दिख रहे हैं। उनकी ही पार्टी के करीब दो दर्जन सांसदों ने बगावत कर दी है। इमरान इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उधर खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी आर्मी ने भी इमरान को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है।
वर्ल्ड
पाक पीएम इमरान के सितारे गर्दिश में, अविश्वास प्रस्ताव से पहले ईसी ने लगाया 50 हजार का जुर्माना